2023 Me Adhar Card Kaise Banega Janiye Hindi Me

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं  Adhar Card भारत सरकार द्वारा जनता को पहचान पत्र के रूप में प्रदान किया जाता है। यह एक 12-अंकों संख्या होती है, जिसे आधार क्रमांक के नाम से जाना जाता है। यह क्रमांक भारत के किसी भी नागरिक के लिए एक यूनिक और विशिष्ट पहचान पत्र के रूप में काम करता है।

Adhar card kaise aur kaha banta hai 

Adhar card को बनाने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन किया जाता है:
ऑनलाइन अप्लिकेशन या जन  सेवा केंद्र में अर्ज़ी भरें - आधार कार्ड के लिए आप Online अप्लिकेशन भर सकते हैं या नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी पहचान की पुष्टि करने वाले दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। 
demographic और Biometric  डेटा की को फॉर्म के जरिये भरते है तब   आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आपके डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा को जांचा जाता है। 

Adhar Card Mobile  Se Ghar Baithe Kaise Banaye

  • अगर आप घर बैठे ही  अपना Adhar card बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आधार कार्ड की official website पर जाना पड़ेगा जहाँ पर Uidai Website के home page  पर आपको My Adhar के section  में
  •  आपको Book An Appointment का ऑप्शन दिखाई देगा 
  • आपको उसे select  करना है और जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे तो आप New Window में Redirect  कर देगा और वहाँ पर आपको Book an Appointment at Ragistrar Run Adhar Sewa Kendra के निचे आपको Book An  Appointment पर click करे और ऐसा करने के बाद नई विंडो Open हो जायेगी
  •  जहाँ पर आपको Indian Resident चुन कर mobile no और कैप्चा कोड भर कर Send Otp पर click करें उसके बाद आपके उसी मोबाइल पर otp आएगा और उसे भरकर Submit Otp & Proceed सेलेक्ट करें 
  • अब अगले पेज में New Enrollment पर सेलेक्ट कर के उसमे मांगी गयी सभी जानकारिओं को जैसे नाम जन्म तिथि को भर के Save And Proceed सेलेक्ट करे और अगले Page  में भी सभी जानकारी इसी तरह से भर के फिर Save And Proceed पर सेलेक्ट करके उसके बाद अपने फॉर्म को सही से चेक कर ले और,
  • Submit करके  अगले पेज में Download Receipt को सेलेक्ट कर अपनी Id  डाउनलोड कर सकते है

Importent documents for applying adhar card 

भारत में आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड आवेदन फॉर्म: आधार कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य होता है। यह फॉर्म आधार कार्ड केंद्रों पर उपलब्ध होता है और आप इसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं।
  • पहचान पत्र: आधार कार्ड बनाने के लिए वैध पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि उपयोग किया जा सकता है। यदि आपके पास वैध पहचान पत्र नहीं है, तो आप दस्तावेज देने के लिए निर्दिष्ट की गई सूची का पालन कर सकते हैं।
  • पता प्रमाण पत्र: आपके आधार कार्ड पर अपना सही पता लिखा होना चाहिए। आपको एक पता प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा, जिसमें आपका नाम, पता और इसे सत्यापित करने वाले अधिकारी का हस्ताक्षर होना चाहिए।
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र: आपको अपनी जन्मतिथि का सबूत भी प्रदान करना होगा। आपके पास जन्म सर्टिफिकेट, स्कूल के दस्तावेज आदि सारे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए 

तो आप इस तरह से अपनी आधार की आईडी Online घर बैठे बना सकते है 

Surendra yadav

Hey Guys This is Surendra, and I created this website for the purpose of helping the people. All information on this website is published in good faith and for general information purposes only. facebook twitter youtube instagram

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने